बीजेएस युथ विंग ने लिया राजकीय बालिका विद्यालय को गोद  

– स्टेशनरी किट व खाद्य सामग्री वितरित की 

उदयपुर 22 जुलाई। भारतीय जैन संघटना युथ विंग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को प्रताप नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम को गोद लिया गया। युथविंग के मंत्री हार्दिक चोर्डिया ने बताया कि विद्यालय में अभियान का उद्देश्य है कि जरूरतमंद बच्चो को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री एवं संसाधनों के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि बच्चों को किताब तो उपलब्ध हो जाती हैं लेकिन ज्यादातर बच्चों के पास नोटबुक पेन स्कूल बैग आदि पाठ्य सामग्री का अभाव रहता है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। हम ऐसे जरूरतमंद बच्चो तक पहुंच कर उनको नि:शुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने की मुहिम चला रहे हैं । इस दौरान 650 पुस्तके, 160 स्टेशनरी किट व खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर युथ विंग के प्रणय फत्तावत अश्विन जैन, कोषाध्यक्ष दिव्यांशु सामर, आयुष वक्तावत, कपिश जैन, भाविक पोखरना, मुकुल जैन, अविरल जैन, लक्षित जैन, तन्मय जैन, अश्विन मेहता, चिराग मोदी, अभिषेक बाबेल, प्रीत चपलोत, पार्थ तलेसरा, हर्ष जैन, जैनिश जैन, नयन जैन, नयन चण्डालिया, सर्वेश जैन, लव पामेचा, कनिष्क जैन एवं वैभव जारोली आदि सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर विद्यालय प्राचार्य विजयलक्ष्मी तथा अध्यापिका आशा शर्मा व मीना वया ने सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया। 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!