बाबा साहेब की सामाजिक न्याय की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है सरकार: ऊर्जा राज्यमंत्री

ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर पहुंचे उदयपुर, विविध आयोजनों में लिया भाग
डाॅ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

उदयपुर, 14 अप्रेल। प्रदेश  के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। नागर सोमवार सुबह ने कोर्ट चैराहा पर बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सिरकत की। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहेब का योगदान सर्व विदित है। उन्होंने सामाजिक न्याय की अवधारणा को लेकर संविधान में प्रावधान किए, ताकि वंचित वर्ग भी मुख्य धारा में आकर देष के विकास में सहभागिता निभा सके। नागर ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकारें बाबा साहेब की इसी अवधारणों को मूर्त रूप देने के प्रयासों में जुटी हैं। केंद्र व राज्य सरकारें समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत हैं। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर, गजपालसिंह, पारस सिंघवी, जिनेंद्र शास्त्री आदि भी उपस्थित रहे।

मीणा की कुशलक्षेम जानी, कटारिया से शिष्टाचार भेंट :    नागर ने गीतांजलि अस्पताल पहुंच कर राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा के पिता पूर्व केबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा की कुशलक्षेम भी जानी। उन्होंने राजस्व मंत्री मीणा से स्वास्थ्य एवं उपचार संबंधी जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से भी शिष्टाचार भेंट की।

विभागीय समीक्षा बैठक 15 को : ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार सुबह 10 बजे जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ ही समर प्लान की समीक्षा की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!