डूंगरपुर, 02 जून । चौरासी थाना क्षेत्र के बेडसा के रोत फला गांव में एक व्यक्ति शव घर के अंदर रस्सी के फंदे लटका मिला है। घर से आ रही बदबू से भाई ने घर में जाकर देखा तब घटना का पता लगा। पुलिस अब घटना को लेकर जांच में जुट गई है। चौरासी थाना पुलिस में अनुसार रणछोड़ पुत्र हरीश रोत निवासी बेड़सा रोत फला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रणछोड़ ने बताया की दादूराम उसका सगा भाई है। शादी के 2 साल बाद उसकी पत्नी अपने पीहर चली गई और वापस घर नही आई। मां कंकू भी भाई दादूराम के साथ रहती है। 30 मई को मां कंकू और बहन बंशा मेहमान को गई हुई थी। भाई दादूराम उम्र 40 घर पर अकेला था। रविवार सुबह के समय वह बाथरूम जा रहा था। उस समय बाथरूम के पास उसके भाई दादूराम के घर से बदबू आ रही थी। जिस पर उसने घर के दरवाजे से अंदर देखा। घर में भाई दादूराम फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे देख हैरान हो गया। घर में जाकर देखा तो भाई दादूराम की फांसी लगाने से मौत हो गई थी। सूचना पर चोरासी थाना पुलिस मॉक पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। भाई ने दादूराम की मौत पर किसी भी तरह के शक के इंकार कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दुहा है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बाथरूम जा रहे युवक घर से आई बदबू, घर के अंदर देखा तो भाई फंदे से लटका मिला
