गीतांजलि डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट में रूबरू-2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गीतांजलि हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तंबोली, प्रो. डॉ. निखिल वर्मा डीन जी.डी.आर.आई, प्रो. डॉ. नरेंद्र मोगरा डीन जी.एम.सी.एच, प्रो. डॉ. मनजिंदर कौर वाइस प्रिंसिपल जी.एम.सी.एच., डॉ सुनीता दशोत्तर चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संध्या घई डीन गीतांजलि कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डेंटल स्टाफ एवं पधारे हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मीनल वर्मा एवं डॉ. डेविन आर्नोल्ड के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा सोलो डांस, ग्रुप डांस, सिंगिंग, फैशन शो की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने पर जज के रूप में आए डॉ. मोहित पाल वाइस प्रिंसिपल पेसिफिक डेंटल कॉलेज, डॉ, नीमा राय प्रोफेसर एंड हेड पेसिफिक डेंटल द्वारा चयन दास मिस्टर फ्रेशर तथा लीसा सिन्हा मिस फ्रेशर चुनी गई। इस दौरान सभी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष व अध्यापक गण उपस्थित रहे एवं चुने हुए विद्यार्थियों को बधाई दी।
जी.डी.आर.आई के डीन प्रो. डॉ. निखिल वर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं समय प्रबंधन पर बल देते हुए कहा कि जी.डी.आर.आई के विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास एवं अत्याधुनिक शिक्षण पद्धति के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य को बनाने हेतु अनवरत रूप से कार्यरत हैं और आगे भी करता रहेगा।