फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति से बिना दवा के उपचार संभव – प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ – नवीन फिजियोथेरेपी सेंटर का हुआ शुभारंभ
150 रोगियों की शुगर, बीपी की निशुल्क की जांच वरिष्ठजन एवं आमजन को मिलेगा लाभ – भंवर सेठ

उदयपुर 29 नवम्बर / पेंशनर हितकारी समिति भोपालपुरा के भवन में मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से फिजियोथेरेपी सेंटर एवं निशुल्क शुगर, बीपी जांच एवं उपचार केन्द्र का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ, प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता, पेंशनर हितकारी सहकारी समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र जी श्रीमाली, वरदान मेहता, भंवर सिंह राठौड, मुरलीधर गटट्ानी ने फीताकाट कर  किया। डॉ. मेहता ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक रोगियों की निशुल्क शुगर एवं बीपी जांच कर परामर्श दिया गया। प्रतिदिन सेंटर पर सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक कमर दर्द, लकवा, जोडो का दर्द, मोटापा, फ्रेक्चर के उपरांत चिकित्सा, गर्दन दर्द, सेरेब्रल पाल्सी, नर्व इंजरी, शल्य क्रिया के पश्चात उपचार, गठिया, फिटनेस टेªनिंग, खेलों की चोट आदि का इलाज आधुनिक तकनीक एवं मशीनों के द्वारा किया जायेगा। ऑर्थोपेडिक न्यूरोलॉजिकल पीडियाट्रिक गाइनेकोलॉजिकल कार्डियोवैस्कुलर रिहैबिलिटेशन तथा एक विशेष जांच  ईएमजी एनसीवी की जांच सभी रोगियों की की जायेगी। इस अवसर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा पद्धति में बिना दवा के उपचार संभव है। एलोपेथी दवा के सेवन से कई प्रकार के साईड इफेक्ट होते है जिसका असर बाद में देखने को मिलता हैं। इस अवसर पर भंवर सेठ ने कहा कि नवीन सेंटर से वरिष्ठजन एवं शहर के आमजन को इसका लाभ मिलेगा।  समारोह का संचालन डॉ. प्रज्ञा भटट् ने किया। समारोह में चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यकर्ता, विधार्थी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिक संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!