प्रो.सारंगदेवोत का किया सम्मान-वंचित वर्ग तक केन्द्रीय योजनाओं का लाभ मिले  – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर 28 अगस्त/  विद्या प्रचारिणी सभा की ओर से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का क्षेत्रीय सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत करने पर सचिव डाॅ. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, प्रताप शोध प्रतिष्ठान के संयोजक दिलीप सिंह राठौड़, भाजपा के जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने उपरणा, माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि वंचित वर्ग तक केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ उन्हे मिले इसके लिए हर जिले में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा व स्कील बेस प्रोग्राम आयोजित कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!