प्रो विजय श्रीमाली की पुण्य स्मृति में शहर भर में आयोजित हुए कार्यक्रम

उदयपुर, 21 जुलाई। प्रो. विजय श्रीमाली फाउंडेशन के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व कुलपति, शिक्षाविद प्रो. विजय श्रीमाली की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
फाउंडेशन के जतिन श्रीमाली  ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा शहर उदयपुर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी, वरिष्ठ भाजपा नेता ताराचंद जैन, अनिल सिंघल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय गुरुग्राम के पूर्व कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो कैलाश सोडानी, वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो पीके सिंह, जायल की पूर्व विधायक प्रो मंजू बाघमार, श्रीमाली समाज संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल श्रीमाली, पूर्व पार्षद गिरीश श्रीमाली, प्रो मुकेश माथुर, प्रो शूरवीर सिंह भाणावत, भाजपा शहर जिला महामंत्री दीपक बोल्या, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर श्रीमाली, दिनेश दवे, भंवर सिंह देवड़ा, जयंत श्रीमाली, सुनील श्रीमाली, प्रेम शंकर बोहरा, मधुसूदन बोहरा , नर्बदाशंकर श्रीमाली,जयंत ओझा, डॉ देवेंद्र श्रीमाली, शोभागपुरा उपसरपंच भूपेन्द्र श्रीमाली, जितेंद्र श्रीमाली ,देवेंद्र श्रीमाली, ललित श्रीमाली, लवेश श्रीमाली, राकेश श्रीमाली, जयेश, रोहन, समेत शिक्षा जगत, समाज एवं परिवारजन उपस्थित थे।  कार्यक्रम में पुष्पांजलि के पश्चात पौधारोपण किया गया तथा बिजौरा, बिल्व, आशापाल, पीपल, इत्यादि औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए। पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात प्रो. विजय श्रीमाली फाउंडेशन के तत्वावधान में जतिन श्रीमाली एवं परिवारजनों द्वारा निराश्रित बाल गृह सुखेर में निराश्रित बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र श्रीमाली, देवेंद्र श्रीमाली, जयंत ओझा,डॉ हेमराज चौधरी, जयंत श्रीमाली, मानस ओझा, शोभागपुरा उपसरपंच भूपेन्द्र श्रीमाली, डॉ देवेंद्र श्रीमाली, ललित त्रिवेदी, स्थानीय निवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सायंकाल रामभक्त उपासक मण्डल द्वारा शिक्षाविद प्रो. विजय श्रीमाली की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रानी रोड स्थित दक्षिण मुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 108 दीपक से हनुमान जी की आरती की गई। इस अवसर पर हनुमान जी का पुष्प श्रृंगार करके प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, दीपक पालीवाल, डॉ देवेंद्र श्रीमाली, प्रवीण शर्मा, दीपक पालीवाल राकेश श्रीमाली, जयेश, शानू, लवेश, राकेश  एवं भक्तजन उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!