उदयपुर, 15 जून। राष्ट्र सेविका समिति उदयपुर विभाग द्वारा पांच दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन 11 जून से प्रारम्भ हुआ जिसका प्राकट्य समारोह 15 जून को हुआ।
शिविर में 114 शिक्षार्थी, 10 शिक्षिका, 16 प्रबंधिका ने अपनी सहभागिता दी।
प्रातः 4:30 जागरण से रात्रि 10:00 बजे तक कठोर दिनचर्या का पालन करते हुए आत्मरक्षा के साथ सामाजिक , सांस्कृतिक व वैचारिक रूप से सेविकाओं को तैयार किया गया। बौद्धिक प्रबोधन हेतू चर्चा, उद्बोधन, मनोरंजन कार्यक्रम व शारीरिक प्रशिक्षण मे आत्मरक्षा के लिए दंड, निःयुद्ध ,योग व खेल आदि का प्रशिक्षण किया गया इस प्रशिक्षण के बाद प्राकटय उत्सव में इसका प्रदर्शन भी किया गया |