उदयपुर 10 जून। मैनेज हैदराबाद के तत्वाधान में राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान जयपुर के सहयोग से नोडल प्रशिक्षण संस्था प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) उदयपुर में संचालित कृषि आदान विक्रेताओं के एक वर्षीय पाठ्यक्रम का समापन शुक्रवार को आत्मा सभागार प्रतापनगर में समापन हुआ।
आत्मा परियोजना निदेशक डॉ. रवीन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस कोर्स को कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक वर्ष पहले प्रारंभ किये कार्यक्रम की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इस मौके पर राज्य नोडल अधिकारी के.के.मंगल भी उपस्थित रहे। वर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस समय 72 बैच विभिन्न नोडल प्रशिक्षण संस्थानों पर संचालित किये जा रहे है। उदयपुर में सम्पन्न इस बैच में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद के कृषि आदान विक्रेताओं ने एक साल गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा इन्हें 8 फील्ड विजिट करवाई गई। इस प्रशिक्षण के बाद यह सभी कृषि आदान विक्रेता किसानों को बेहतर तरीके से खाद, बीज व दवाइयों की जानकारी देंगे तथा अपना स्वयं का व्यापार करने व अनुज्ञा पत्र हेतु अधिकृत होंगे। इस मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त भूरालाल पाटीदार ने सभी प्रशिक्षणार्थी कृषि आदान विक्रेताओं को बधाई दी एवं कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद किसानों की सेवा तकनीकी दक्षता के साथ करें। इस परीक्षा में परीक्षक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के डॉ. बृज गोपाल छीपा को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, जयपुर स्तर से नियुक्त किया गया जिसके द्वारा मौखिक तथा लिखित परीक्षा का सम्पादन कराया गया।
इस मौके पर उपनिदेशक गोपालकृष्ण शर्मा, सहायक निदेशक ख्यालीलाल खटीक, कृषि अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, रितिका हाडा एवं श्रीमती जिज्ञासा त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।