पेंशनर्स का अभिनंदन, रक्तवीरों का बढ़ाया हौंसला

विधायक ने की विविध कार्यक्रमों में शिरकत
उदयपुर, 17 दिसम्बर। उदयपुर शहर के नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद जैन एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने रविवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। जैन ने वासुपूज्य धर्मशाला में राजस्थान पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेधन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पेंशनर्स को समाज की धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपने अनुभवों से युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें तथा समाज में रचनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान विधायक का अभिनंदन किया गया। इसके अलावा जैन ने नेमिनाथ जैन कॉलोनी स्थित शांतिनाथ चैत्यालय में आयोजित सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव में भाग लिया। विधायक जैन और मीणा ने आरएमवी स्कूल में स्व. दर्शिल जैन (शिनु) की पुण्यतिथि के अवसर पर पर आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हो रक्तवीरों का अभिनंदन किया। साथ ही श्रीमती हेमंत बाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दशम रक्तदान शिविर में सम्मिलित हो सभी रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।

राज्य प्रभारी अधिकारी उदयपुर, सलूंबर व डूंगरपुर में लेंगे शिविरों का जायजा
उदयपुर, 17 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह 18 से 20 दिसंबर तक उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 18 दिसंबर को उदयपुर जिले की बड़गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चीरवा, झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवास और गोराणा में शिविर का जायजा लेंगे। वे 19 दिसंबर को सलूंबर जिले की सलूंबर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नोली, सराड़ा पंचायत समिति के शेषपुर और निम्बोदा तथा 20 दिसंबर को डूंगरपुर जिले की दोवड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डोजा व कहारी एवं आसपुर पंचायत समिति की पूंजपुर व बरोड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। सिंह के उदयपुर भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिला परिषद उदयपुर के अधीक्षण अभियन्ता (वाटरशेड) अतुल जैन को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार प्रोटोकॉल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद उदयपुर से समन्वय कर श्री सिंह के आगमन से प्रस्थान तक उनके यात्रा कार्यक्रम अनुसार सर्किट हॉउस में रहने एवं वाहन उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!