पुलिस चौकी के सामने ई-मित्र में चोरी

खेरवाड़ा, 29 जनवरी : खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के छाणी पुलिस चौकी के सामने स्थित ननमा टेलीकॉम ई-मित्र दुकान में चोरों ने धावा बोलकर ताले तोड़ दिए। दुकान से 54 हजार रुपए नकद, मोबाइल एसेसरीज, कंप्यूटर, सीपीयू, एलईडी, प्रिंटर और लैपटॉप चोरी कर लिए गए।
सुबह आसपास के लोगों ने ई-मित्र संचालक आलोक कुमार ननमा को घटना की सूचना दी। ननमा ने खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हुई इस चोरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

29 किलो अवैध गांजा जब्त
उदयपुर, 29 जनवरी : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी और थाना कोटड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 29 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया।

डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और कोटड़ा थानाधिकारी रामरुप मीना के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव बडली में भोजिया पुत्र केसरा के मकान के पास खेत में मक्की की फसल के बीच छुपाया गया गांजा बरामद किया। आरोपी भोजिया मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ थाना कोटड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की अग्रिम जांच पानरवा थानाधिकारी धनपत सिंह कर रहे हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

वसीयत में मिली संपत्ति हड़पने का प्रयास, मां-बेटे पर मामला दर्ज
उदयपुर, 29 जनवरी  : जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने मां-बेटे पर वसीयत में मिली संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार भगवानलाल मीणा निवासी भरड़िया कानोड़ ने झमकु बाई व उसके पुत्र पूरण मीणा निवासी भमरासिया घाटी डबोक के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुर भैरा मीणा ने अपनी संपत्ति अपनी एकमात्र पुत्री भंवरी बाई (परिवादी की पत्नी) के नाम वसीयत की थी। भैरा व भंवरी बाई दोनों का देहांत हो चुका है और उनकी वारिस केवल परिवादी व उसकी 6 वर्षीय पुत्री संगीता हैं।

परिवादी के अनुसार उसके ससुर की भमरासिया घाटी में जमीन और दो मकान हैं, जिनमें उसका सामान रखा था और उसने ताले लगा रखे थे। 8 अगस्त को जब वह वहां पहुंचा तो पाया कि झमकु बाई और पूरण मीणा ने जबरन ताले तोड़कर अपने ताले लगा दिए और खेत पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं। उन्होंने परिवादी का सामान नष्ट कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। डबोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!