पीस मैराथन का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़, 7 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती सप्ताह के तहत शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को पीस मैराथन का आयोजन नगर परिषद से कोर्ट परिसर के बाहर भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थल तक किया गया।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद तेली एवं आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा ने रैली को झंडी दिखाकर व्हिसल बजा कर रवाना किया। मैराथन गांधी चौराहे पर गांधीजी की प्रतिमा के चक्कर लगाकर कोर्ट परिसर के बाहर भगत सिंह जी की प्रतिमा पर पहुंचीजहां पर आयुक्त जितेंद्र मीणा ने आज के इस कार्यक्रम को गांधी जी के स्वास्थ्य के प्रति दिए गए संदेश के क्रम में एक उपयोगी कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि हमने गांधीजी के बारे में बहुत कम पढ़ा है और जो जब शुरू करेगा उसे निश्चित रूप से गांधी जी से प्रेरणा प्राप्त होगी।

शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण कुमार जैन बताया कि प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन और शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ तथा आप सब के सहयोग से इस बार बहुत अच्छे कार्यक्रम आयोजित हुए हैं उसके लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। आगामी दिनों में प्रकोष्ठ कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाएगा आप उसमें ज्यादा से ज्यादा जुड़े।

संचालन करते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर वोरा ने बताया कि जिला वाचनालय जो कि जिला परिषद के पास स्थित है वहां पर हमारे सहायक प्रकोष्ठ प्रभारी लोकेंद्रसिंह पालीवाल नियुक्त है। वहां गांधी जी का साहित्य आप सबको पढ़ने के लिए उपलब्ध मिलेगाआप अवश्य इसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर ऐडीईओ सुनील भट्टरेखा वोराजिला सह संयोजक मोहित भावसारशारीरिक शिक्षक धर्मचंद जैनयूसीईओ लालूराम मीणासीईईओ स्काउट रेखा शर्मादिलीप गुर्जरदिलीप मीनाकैलाश कुम्हारजाकिर हुसैनमहिपाल सिंह,  किशन नगरचीऋषिकेश पालीवालमहेश सिंहकल्पना शर्मासीधेश्वर जोशीसेंटपालट्रिनिटीआदर्श सरस्वतीसर्वोदयबीबीएनराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्काउटर एवं गाइड सहित बड़ी संख्या में अध्यापक भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि 8 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से जिला स्तरीय महाविद्यालयों के छात्रों के लिए गांधी जीवन पर प्रष्नोत्तरी का आयोजन हरिष आंजना महाविद्यालय छोटीसादड़ी में आयोजन होगा।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए काढ़ा वितरित किया

        प्रतापगढ़, 7 अक्टूबर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप प्रतापगढ़ एवं जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में आज नगर के विभिन्न स्थानों पर काढ़ा वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश शर्मा एवं सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष संजय वगेरिया ने बताया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आज नगर के विभिन्न स्थानों पर काढ़ा वितरित का आयोजन किया। सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अशोक पाणोत व कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंडी ने बताया कि 3 हजार 465 व्यक्ति को काढ़ा वितरित किया। सचिव अंकित जैनतेजस तलाटी व दीपक पाडलीया  ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालयगर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूलसन्मति समोसरणसदर बाजार व एमजी रोड पांच स्थानों पर काढ़ा वितरित किया गया।

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार शर्माडॉ. भगवानसिंह के दिशा-निर्देश में यह काढ़ा निर्मित किया एवं अरुण व्याससोमेश्वर निनामासुनील निनामारितेश अग्रवाल व मनीष शर्मा आदि ने सहयोग किया। सोशल ग्रुप के संजय जैन पूर्व पार्षदराजेश कोरियामुकेश शाहमनोज शाहसतीश शाहनिलेश नरसिंहपुरा व मनीष सालगिया आदि कई पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।

जिले के लाभान्वित कृषक ई-केवायसी कराएं-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़ 7 अक्टूबर। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषकों द्वारा ई-केवायसी कराया जाना अति आवश्यक है।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले के समस्त कृषक अपनी ई-केवायसी दिनांक 15 अक्टूबर 2022 तक आवश्यक रूप से करावें अन्यथा उन्हें आगामी किश्तों का लाभ प्राप्त नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि कृषक अपनी ई-केवायसी मोबाइल द्वारा कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों का मोबाइल नम्बर आधार कार्ड में सही अपडेट नहीं है वह कृषक सीएससी पर जाकर बायोमैट्रिक द्वारा अपना ई-केवायसी करा सकते है। इसी तरह से वह सहकारी समितियों पर जाकर ई-केवायसी करा सकते है। पीएम किसान पोर्टल का उपयोग कर भी ई-केवायसी कर सकते है अथवा संबंधित पटवारी से संपर्क कर भी ई-केवायसी करा सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!