उदयपुर, 22 अगस्त। पालनहार योजना के अन्तर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कलक्टर मीणा ने पालनहार योजना में वार्षिक सत्यापन से लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा बताया कि योजना के नियमानुसार ऐसे लाभार्थी जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, उनका भुगतान नहीं हो सकता।
उन्होंने बताया कि वार्षिक सत्यापन के लिए ऐसे बच्चे जो निजी एवं सरकारी विद्यालय में और आंगनवाड़ी केन्द्र पर अध्ययनरत हैं, उन्हें वर्तमान शैक्षणिक सत्र का अध्ययन प्रमाण पत्र ई-मित्र सेवा केन्द्र पर ले जाकर अपलोड करना होगा साथ ही पालनहार व्यक्ति का बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और लाभार्थियों से जुड़े परिजनों को इस संबंध में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थियों को नियमित रूप से प्रोत्साहन राशि मिलती रहे।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मान्धाता सिंह राणावत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी, हर्षित पंचोली, दिशा भार्गव, ममता जाखड़ एवं विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।