पहाड़ा में मनाया गया विश्व महिला दिवस

खेरवाड़ा, पहाड़ा में विश्व महिला दिवस के एक दिन पूर्व शुक्रवार को विश्व महिला दिवस लोक शिक्षा केंद्र पर सम्मान समारोह मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शांता देवी गर्ग , मु० अतिथि नयागांव प० स० प्रधान कमला परमार एवं विशिष्ट अतिथि राजीविका ब्लॉक समन्वयक खैरवाडा दीक्षा वेष्णव एवं सी० डी० पी० ओ० पुष्पादेवी ,चन्दादेवी थे। अति विशिष्ट अतिथि मनिषा पटेल आजीविका ब्यूरो उजाला संगठन खैरवाड़ा ,नयागांव ब्लॉक समन्वयक राजीविका छाणी कॅलस्टर सविता कूंवर ,पुलिस थाना पहाड़ा की महीला कांस्टेबल आशा एवं पूर्व जि० प० सदस्य मुन्नी देवी मेघवाल थी । प्रारम्भ मे अतिथि स्वागत आजीविका एवं राजीविका ब्यूरो के तत्वावधान में किया गया ।कार्यक्रम में नयागांव ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों की महिला सुरक्षा सखी समेत 15 महिलाओं का क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य करने पर मंचासिन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण ,उपरणा एवं प्रतीक चिह्न (मोमेंटो ) देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से उपस्थित मंचासिन अतिथियों नें महिलाओं को संबोधित करते हुए वर्तमान में युवा पीढ़ी एवं बालिकाओं को प्रत्येक परिवार से समाज में उच्च शिक्षा की और अग्रसर करने के साथ ही संस्कारमय वातावरण निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन मनिषा पटेल एवं रीना गरासीया द्वारा किया गया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!