पर्यावरण का संरक्षण कर, भावी पीढी के लिए रखे सुरक्षित – प्रो. सारंगदेवोत

400 एनसीसी केडेट्स ने जल ही जीवन, जल संरक्षण – जीवन संरक्षण, जल है तो कल हैं रेली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

आठ दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
उदयपुर 03 सितम्बर / 02 राज आर एण्ड वी रेजीमेंट एनसीसी नवानिया की ओर से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन में आयोजित आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कैम्प के छठे दिन शनिवार को एनसीसी के 400 केडेट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल है तो कल है, बेटी बचाओं – बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत को आयोजित जागरूकता रेली का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कैम्प कमाण्डेट कर्नल ई.एन. मनोज, ए.एन.ओ. डॉ. हिम्मत सिंह चुण्डावत ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रेली महाविद्यालय से प्रारंभ हुई जो डबोक चौराहा, डबोक के गांव के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई। रेली में छात्र छात्राए अपनी हाथों में तख्तियॉ लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि हम प्रकृति का दोहन आवश्यकतानुसार ही करे और जितना हम ले रहे है उससे कही ज्यादा लौटाने का प्रयास करेगे, तभी हम भावी पीढी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रख पायेगे।  विेकास के दौर में हम अपने पर्यावरण को दरकिनार कर आगे की ओर बढ रहे है जिसके कारण पर्यावरण असंतुलन हो गया है जिसके कई उदाहरण आये दिन देखने केा मिलते है। केडेट्स का आव्हान किया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करे और इसकी महत्ता को बताये। पर्यावरण संरक्षण की चेतना की सार्थकता तभी हो सकती है जब हम अपनी नदियॉ, पर्वत, पेड़, पशु, पक्षी, प्राणवायु और हमारी धरती को बचा सके।
कमाण्डेट कर्नल ई.एन. मनोज ने कहा कि आठ दिवसीय शिविर में केडेट्स को योग, फायरिंग, मेप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा सांस्कृति एवं खेलकूल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. गोवर्धन सिंह, डॉ.सुनिल अरोड़ा, डॉ. शनवीर, दक्षा चौबीसा, विनोद शर्मा, देवेन्द्र सिंह रोशन लाल सालवी, नायब सुबेदार लक्ष्मण, दिपक सहित एनसीसी के अधिकारी मौजुद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!