उदयपुर। नगर निगम उदयपुर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। सोमवार को निगम ने सुखाड़िया सर्कल से लेकर फतहपुरा चौराहे तक आम सड़क पर जमे अतिक्रमणों को हटाया तथा पक्के निर्माण को तोड़ा। इस मार्ग पर ज्यादातर दुकानदारों ने सड़क तक सामान रखा हुआ था।
नगर टीम ने कार्रवाई की शुरुआत सुखाड़िया सर्कल से की। सर्कल से लेकर फतहपुरा चौराहा के बीच दोनों तरफ जो भी ठेले खड़े थे उनको हटाया तथा सड़क सीमा में रखे सामान और टेबल कुर्सी को वहां से हटवाया और कुछ सामान जब्त किया। हालांकि टीम ने कार्रवाई की तब ही कुछ लोग अपना सामान पहले ही उठा ले गए। निगम के दस्ते ने जेसीबी के जरिए उन सभी दुकानों के बाहर किए पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त किया जो सड़क पर बनाए हुए थे।
नगर टीम ने कार्रवाई की शुरुआत सुखाड़िया सर्कल से की। सर्कल से लेकर फतहपुरा चौराहा के बीच दोनों तरफ जो भी ठेले खड़े थे उनको हटाया तथा सड़क सीमा में रखे सामान और टेबल कुर्सी को वहां से हटवाया और कुछ सामान जब्त किया। हालांकि टीम ने कार्रवाई की तब ही कुछ लोग अपना सामान पहले ही उठा ले गए। निगम के दस्ते ने जेसीबी के जरिए उन सभी दुकानों के बाहर किए पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त किया जो सड़क पर बनाए हुए थे।