नये औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने में सीए की भूमिका को अत्यन्त महत्वपूर्ण-डॉ. सुरपुर

मुख्य आयुक्त राज्यकर ने विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं व्यावसायिक संगठनों, टैक्स बार व सीए प्रतिनिधियों से किया संवाद
उदयपुर, 10 सितंबर। वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान के मुख्य आयुक्त राज्यकर डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने शनिवार को उदयपुर प्रवास के दौरान शहर की होटल रेडिसन ब्लू में उदयपुर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों, कर सलाहकारों से संवाद किया।
मुख्य आयुक्त डॉ. सुरपुर ने नये औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने में सीए की भूमिका को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आरआईआईपीएस व अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी उद्योग जगत को समझाने और पूँजी निवेश को बढ़ाने का आव्हान किया। मुख्य आयुक्त ने कहा कि टैक्स बार प्रतिनिधियों व कर सलाहकारों से वेट की पुरानी बकाया माँग के निपटारे के लिये राज्य सरकार द्वारा लाभकारी एमनेस्टी योजना के तृतीय चरण को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया है, जिसका लाभ लेने वाले बकायादार आवेदक व्यवहारी के स्तर पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किये।
व्यापारियों ने विभिन्न सुझावों के साथ बताई समस्याएं
इस संवाद कार्यक्रम में व्यापार जगत से महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित किये गये तथा औद्योगिक इकाइयों को राजस्थान सरकार की आरआईआईपीएस 2022 व 2019 के तहत नवीन पूँजी निवेश पर मिलने वाले लाभ और रियायतों पर चर्चा हुई। टेक्स बार व कर सलाहकार प्रतिनिधियों ने जीएसटी क्रियान्वयन व ई-वे बिल जनरेशन के दौरान सर्वर डाउन की समस्या होना बताया। मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जीएसटी टेक्स दर ज़्यादा होने की बात कही। इनलैंड कंटेनर डिपो आईसीडी की सुविधा, उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व विद्युत दरें कम करने के सुझाव दिये। संवाद कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर जिला उद्योग और रीको के स्थानीय अधिकारियों सहित हिन्दुस्तान जिंक, यूसीसीआई, मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन,उदयपुर सीमेंट वर्क्स, बांसवाड़ा सिंटेक्स लि. इंडिया सीमेंट लि., नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा, भीलवाड़ा शूटिंग लिमिटेड, होटल एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, टेक्स बार और कर सलाहकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!