धोली बावडी में हुई चाकूबाजी की घटना में 02 बाल अपचारी 24 घण्टे में डिटेन

उदयपुर। शहर के धानमण्डी थानान्तर्गत आज दिनांक 09 अगस्त 22 को मोहम्मद राशिद पिता शाहबुद्वीर्ना निवासी आर्य समाज मन्दिर के सामने, सज्जन नगर कच्ची बस्ती, अम्बामाता, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा भाई मोहम्मद अफजल धोली बावडी में मोहर्रम की छडी देखने गया था। कल रात 11.30 बजे मुझे सुचना मिली कि मेरे भाई मोहम्मद अफजल के 02 युवको ने चाकु मार दिया है, जिस पर मै और मेरा बडा भाई मोहम्मद साजिद हॉस्पीटल आये तो वहा पर मेरे भाई का ईलाज चल रहा था। रिपोर्ट करता हुं कानूनी कार्यवाही करावें। वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने प्रकरण में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी, वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में गोपाल चन्देल थानाधिकारी धानमण्डी मय टीम द्वारा आसूचना की सहयोग से प्रकरण में 02 बाल अपचारी को डिटेन किया जाकर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- गोपाल चन्देल थानाधिकारी धानमण्डी, ईतवारीलाल स.उ.नि., रणजीतसिंह हैडकानि.1139, कैलाश कानि.1819, सुरेश कुमार कानि.992,

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!