देवास के कैलाश सोनी को मिला विष्णु पालीवाल स्मृति प्रथम पुरस्कार 

दो दिवसीय श्वेत श्याम छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन

उदयपुर 14 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय ब्लैक एंड व्हाइट फोटो प्रदर्शनी का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर एक निशुल्क फोटो कार्यशाला भी आयोजित हुई जिसमें प्रो हेमंत द्विवेदी ने प्रतिभागियों को कंपोजिशन और फ्रेमिंग के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

इवेंट कॉर्डिनेटर के एस सरदलिया ने बताया कि समापन वेला पर प्रदर्शित सभी फोटोग्राफ में से देवास के वरिष्ठ फोटो आर्टिस्ट कैलाश सोनी के चयनित छायाचित्र डेजर्ट को विष्णु पालीवाल स्मृति प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी तरह जयपुर के अजय पारीख की फोटो मेकिंग क्ले लैंप को स्टूडियो मुमुक्ष की ओर से द्वितीय तथा राजसमंद के पंकज सूफी की फोटो कृति परम आनंद को कुसुम मेहता तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर निर्णायक हेमंत द्विवेदी, राजाराम भंडारी, प्रो. रघुनाथ शर्मा के साथ प्रतिमा हार्दिका पुरोहित सहित कई कलाप्रेमी मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!