देवसेना संगठन की कार्यकारिणी गठित

उदयपुर, 16 सितंबर। उदयपुर के गोगुन्दा व सायरा में समाजसेवी एवं जनहित के कार्यो के लिए समर्पित देवसेना संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर ने बताया कि उदयपुर के पवित्र धार्मिक स्थल जरगा जी में आयोजित एक कार्यक्रम में यह कार्यकारिणी गठित की गई। इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रकाश गुर्जर, उपाध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर, सचिव बालू गुर्जर, कोषाध्यक्ष गणेश गुर्जर, संगठन अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, मंत्री जगदीश गुर्जर  महासचिव पुष्कर गुर्जर व महामंत्री डालचंद गुर्जर को सर्वसहमति से दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर सामाजिक विकास को बढ़ावा देने, जरूरतमंद की सहायता करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित आगे बढ़ाने  एवं जनोपयोंगी कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ ही मृत्यु भोज बंद करवाने, बाल विवाह पर रोक लगाने, व दहेज प्रथा बंद करवाना अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!