दूसरे नेशनल ग्रैपलिंग रेसलिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान दूसरे स्थान पर

उदयपुर, 30 नबम्बर।   दिनांक 24 नवंबर 2022 से 27 नवंबर 2022 को अयोध्या की “नंदिनी नगर महाविद्यालय” गोंडा में आयोजित “भारतीय कुश्ती ग्रैपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ राजस्थान के महासचिव महेश कुमावत ने बताया कि कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के खिलाड़ियों समेत पूरे भारतवर्ष से 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें राजस्थान से 99 खिलाड़ियों ने भाग लेकर 16 स्वर्ण पदक व  10 रजत पदक 20 कांस्य पदक कुल 46 पदक जीतकर राजस्थान प्रदेश ने पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जिसमें स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी  मांगीलाल सालवी,किरण वर्मा, पायल कुमावत, रानी कुमावत, राधिका मीणा , रिया कुमावत, रिया मेहता दिया मेहता ,नेतराम तेत्रवाल, समीक्षा चौधरी, आदित्य तवानिया, अशीष शर्मा,आर्यन सिंह शेखावत, बिनता राय , व रजत पदक विजेता खिलाड़ी आराधिका सिंह, कर्मवीर , आदित्य कुमावत, रवि चौधरी, ज्योति मीणा, अपूर्वा चौधरी, एवम कांस्य पदक कर्मशः हनी नोहलका, धीरज कुमावत, मनीष कुमावत, निलेश कुमावत, मनोज कुमावत, आकाश कुमावत, किरण मीणा, तुलसी, बनवारी कासवान अशोक कुमार गोदारा, लक्की स्वामी ने पदक जीते ।सभी खिलाड़ियों को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ,चेयरमैन दिनेश कपूर महासचिव बृज नंदन शर्मा  ने पदक पहनाकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया, साथ ही ग्रैपलिंग राजस्थान अध्यक्ष  जयराम सिंगोदिया, उपाध्यक्ष तुषार मेहता, कोषाध्यक्ष मोहित कराडिया व टीम कोच अभिषेक कुमार अंकित शर्मा ,रविंद्र कुमार, नेशनल रेफरी के रूप में निशिकांत  ठाकुर खुशीराम गुर्जर ,पिंकी राव आदि टीम के साथ उपस्थित रहे।खिलाड़ियों की शानदार जीत पर पूरे राजस्थान के विभिन्न जिलों में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया एवं उन्हें बधाई दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!