उदयपुर 24 जुलाई। राजकीय वैद्य भवानी शंकर आयुर्वेदिक औषधालय सुन्दरवास पर तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी डॉ. सरोज मेनारिया ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में 223 रोगी लाभान्वित हुए। इसमें 53 थायराइड रोगी, 71 स्त्री रोग संबंधी रोगियों में श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर और माहवारी रोगों की नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया। ऐसे ही 99 बच्चों को स्वर्ण प्राशन दिया गया जिससे उनमें इम्यून सिस्टम मजबूत हो सके। डॉ. सरोज मेनारिया ने योग एवं आयुर्वेद अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इससे रोगो का जड़मूल से उपचार करने में मदद मिलती हैं। शिविर के दौरान कम्पाउण्डर भूपेंद्र कुमार ने दवा वितरित की। प्रदीप कुमार तथा समाज सेवी सतीश भटनागर, भगवती लाल दक, रोशन लाल, मोहन गायरी एवं लक्ष्मी गायरी ने अपनी सेवाएं दीं।
तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में 223 रोगी हुए लाभान्वित
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2022/07/shivir.jpg)