उदयपुर। श्री अंतराष्ट्रीय तरूण प्रभावना मंच के सानिध्य तरूण सागर महाराज का छठंा समाधि दिवस मुनी 108 प्रशम सागर महाराज व मुनि 108 साध्य सागर महाराज के सानिध्य में मनाया गया। तरूण क्रांति मंच अध्यक्ष राजकुमार अखावत ने बताया कि प्रातःआदिनाथ भवन हिरणमगरी सेक्टर 11 से विहार कर अशोक नगर कांचवाला मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इसी क्रम मे श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा महाराज श्री के सानिध्य मे करवाई गई। इसके पश्चात् मुनि श्री का विहार तरूण सागरम् अशोक नगर में हुआ।
मुनि श्री का पादपक्षालन अनिल मेहता, दीपक कालरा एवं अशोक शाह द्वारा किया गया एवं शास्त्र भेंट दिनेश वजुवावत, कमलेश जुसौद और विजय मेहता द्वारा किया एवं महाराज को अर्ग समर्पण मुकेश श्रीप्रिया, अनिल श्रीपिया एवं अशोक कलावत के साथ सभी गुरू परिवार द्वारा किया गया। इसके पश्चात् महाराज ने प्रवचन दिया एवं मुनि श्री ने कहा कि तरूण सागर महाराज द्वारा बताये गये मार्ग पर अपना जीवन को सार्थक करते हुए चलना चाहिए। श्री शुल्ख 105 श्री पर्वसागर महाराज के द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया गया हैं। मंच के महामंत्री विमल नाथुत के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
तरूणसागर महाराज का छठां समाधि दिवस मनाया
