डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय प्रांगण में धूम धाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर डॉ अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के दौरान संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा, सचिव राजीव सुराणा भी मौजूद रहे| तत्पश्चात सुराणा सर द्वारा गणतंत्र दिवस के अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी शिक्षको एवं विद्यार्थियों को अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन प्रथम प्राथमिकता पर रखने को कहा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिसमे नन्ही बालिका गरिमा लोहार, सुहानी परमार द्वारा नृत्य तथा सकीना टेलर, विवेक चौबीसा द्वारा देशभक्ति गीत एवं प्रिंस बम्बोरिया ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम का माहौल देशभावना से ओतप्रोत कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हारून छिपा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं अनुष्का एकेडेमी के शिक्षक प्रणय जैन, हेमंत बाबेल, जीतेन्द्र मेनारिया, महेश चौधरी, गोपाल प्रजापत एवं हर्षिल कुमावत द्वारा उद्बोधन दिया गया|

कार्यक्रम के अंत में डॉ रंजना सुराणा ने अपने आभार उद्बोधन में कहा की आज के युवाओं को देश के प्रति अपने मूलभूत कर्तव्यों को निस्वार्थ भाव से निभाना चाहिए, इसके साथ ही मंच का संचालन नीलेश पानेरी और प्रतिभा शर्मा ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!