डेढ लाख के जेवरात व नकदी चोरी के मामले का 04 घण्टे में खुलासा

थाना सवीनाः- जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने थाना सवीना के डेढ लाख के जेवरात व नकदी चोरी करने के मामले का 04 घण्टे में पर्दाफाश कर अभियुक्त राजेश माथुर पुत्र प्रताप नारायण को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मशरूका बरामद किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 30.07.2022 को प्रार्थिया श्रीमती कोमल खण्डेलवाल पत्नि योगेश खण्डेलवाल निवासी आर के पुरम, सवीना, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि किसी अज्ञात बदमाश द्वारा मेरे किराये के कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोडकर सोने के जेवरात व नकद राशि चोरी कर ली गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 330/2022 धारा 454, 380 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सवीना मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.07.2022 को 04 घंटे के अन्दर प्रकरण में राजेश माथुर पुत्र प्रताप नारायण निवासी लाल मगरी कच्ची बस्ती, सवीना, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल मशरूका जेवरात व नकदी को बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सवीना, फतह सिंह सउनि, अखिलेश्वर हैड कानि., जितेन्द्र दीक्षित कानि., लालूराम कानि.,

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!