डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2024 सीजन-2 प्रतियोगिता आज से

उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से 27 सितम्बर से सौ फीट रोड़ सोभागपुरा स्थित ओपेरा गार्डन में तीन दिवसीय डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2024 सीजन 2 प्रतियोगिता प्रारम्भ हो रही है। जिसमें समिति की ही 8 टीमें भाग लेगी। टीमों में पुरूष के साथ-साथ महिला एवं बच्चों की भागीदारी रहेगी।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ बैण्ड बाजे एवं आतिशबाजी के साथ होगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। तीन दिन में कुल 15 मैच खेले जायेंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरूस्कार दिये जायेंगे। विजेता व उप विजेता को ट्रॅाफी व पुरूस्कार दिया जायेगा।
महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि 8 टीमों के लिये आईपीएल की तर्ज पर सभी 8 टीमों की अलग-अलग डेªस बनायी गई है। उद्घाटन समारोह में सभी टीमों के मालिक आगे झण्डा ले कर चलेंगे एवं उनके पीछे टीम सदस्य राजस्थानी साफा पहनकर बैण्ड बाजे के साथ ग्राउण्ड में प्रवेश करेंगे। उद्घाटन समारोह में रंगारंग आतिशबाजी होगी। प्रत्येक चौके व छक्के पर डांर्सर्स द्वारा अपनी-अपनी टीम को उत्सावर्धन किया जायेगा।
महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, यूसीसीआई चेयरमैन मांगीलाल लुणावत एवं उप महापौर पारस सिंघवी होंगेे। टुर्नामेन्ट आयोजन कमेटी के सिद्धार्थ चावत,गौरव शर्मा एवं प्रतीक सिंघल ने बताया कि यह टुर्नामेन्ट टेनिस बॉल पर खेला जायेगा। पहला ओवर महिला खिलाड़ी द्वारा महिला खिलाड़ी को फेंका जायेगा। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर के होंगे। प्रत्येक टीम में दो महिला खिलाड़ी आवश्यक रूप से होगी। टेन्ट परिवार के सभी सदस्यों को 8 टीमों में बांटा गया है। जिसमें 4-4 टीमों के 2 ग्रुप बनाये गये है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 टीम सेमीफाईनल में पंहुचेगी 29 सितम्बर को फाईनल मैच खेला जायेगा।
अजुर्न खोखावत,अनिल वैद,कमलजीतसिंह,महेन्द्र जैन, दीपक खाब्या, भूपेन्द्र जैन इस आयोजन को सफल बनाने में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिये अपना योगदान दे रहे है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!