ठगी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना झल्लाराः- दिनांक 06.09.2022 को प्राथी्र श्री प्रेमशकर पिता जग्गनाथ निवासी मण्डावरा, नमाना पोस्ट आमली जिला बुन्दी ने रिपोर्ट पेश की कि मै वर्तमान समय में भारत फाईनेशियल इनक्लुजन लिमिटेड (INDUSIND BANK) की ब्रांच भबराणा जिला उदयपुर में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हुं। हमारी बैंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को लोन देकर उनको आर्थिक सहायता प्रदान करती है। हमारी बैंक के फिल्ड आंफिसर महिलाओं को लोन देने व उनकी किश्तांे के कलेक्शन का कार्य करते है। मेरी ब्रांच में फिल्ड आंफिसर के पद पर कार्यरत अंकित सोनगरा पिता मुकेश सोनगरा निवासी मंगलवाड चोराहा, डुगला, चितौढगड ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुये बडा लोन सैक्शन करने का झासा देकर कुछ महिलाओं से किश्त के पैसे लेकर ब्रांच में जमा नही कराये। अंकित ने कुल 02 लाख 34 हजार 345 रूपये की कुल ठगी की। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी, झल्लारा मय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्त अंकित सोनगरा पिता मुकेश निवासी मांगलवाड चैराहा, जिला चित्तौडगढ के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने से दिनांक 07/09/2022 को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है । 
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!