जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां परवान पर पर्यटन विभाग नई दिल्ली के उत्तर जोन क्षेत्रीय निदेशक ने देखी तैयारियां

उदयपुर, 23 नवंबर। उदयपुर शहर में आगामी दिनों होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियां परवान पर है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में टीम उदयपुर पूर्ण मुस्तैदी से जुटी हुई है। वहीं आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने देश की राजधानी से हर रोज वरिष्ठ अधिकारी पहुंच रहे है। इसी कड़ी में पर्यटन विभाग नई दिल्ली के उत्तर जोन क्षेत्रीय निदेशक अनिल ऑरव उदयपुर जिले के दौरे पर है और उन्होंने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से मुलाकात कर जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियों पर चर्चा की।
बुधवार को उन्होंने शहर का दौरा कर शेरपा बैठक के लिए होर्डिंग्स साइट्स का निरीक्षण किया और मेहमानों के स्वागत के लिए होर्डिंग्स साइट्स की जानकारी संकलित की। इससे पूर्व ऑरव ने मंगलवार को स्टेट गाइड, टेंपल पंडित, ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर्स आदि की बैठक लेकर आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश प्रदान किए।
दिया प्रशिक्षण
बुधवार को ऑरव ने होटल फतेह प्रकाश में जी 20 शेरपा बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों की बैठक ली और आयोजन दौरान दी जाने वाली सेवाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने सिटी पैलेस के फ्रंटलाइन स्टाफ, टैक्सी ड्राइवर, बोटमैन, विभिन्न व्यापारी और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
होर्डिंग्स साइट्स पर की चर्चा
इधर जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ कमलेश शर्मा ने भी ऑरव से मुलाकात की और उन्हें जिले में जी-20 के तहत प्रचार प्रसार कार्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। ऑरव ने कहा कि उदयपुर शहर को प्रकृति ने स्वतः ही सुंदर बनाया है, बस इसे स्वच्छता की दृष्टि से संवारने की जरूरत है। डॉ शर्मा ने इस दौरान जी 20 शेरपा बैठक के तहत स्थापित किए जाने वाले होर्डिंग्स और उपलब्ध होर्डिंग्स साइट्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। आरंभ में डॉ. शर्मा ने क्षेत्रीय निदेशक ऑरव का मेवाड़ी पाग और उपरणा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर कुणाल सिंह भी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!