जिलेभर में आज मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता दिवस

कलेक्टर ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए विभागों को सौंपे दायित्व
उदयपुर 30 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से आयोजन इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं
इस संबंध में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने समस्त जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के भव्य कार्यक्रम के संबंध में दायित्व सौपते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दौड़ और राष्ट्रीय एकता शपथ कार्यक्रम आयोजन होगा।
जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन सुबह 7.30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन से नगर निगम स्थित शहीद स्मारक तक होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पटेल सर्कल पर पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगा। पुलिस विभाग को राष्ट्रीय एकता दौड़ के दौरान निर्धारित मार्ग पर यातायात को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व शहीद स्मारक पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए हैं ।
वही उपखंड अधिकारियों को संबंधित विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए हैं
कार्यशाला में बैंकिंग वित्त पोषित योजनाओं की दी जानकारी
उदयपुर 30 अक्टूबर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमे अनुसूचित जाति के 3 लाख से कम आयवर्ग के पिछड़े लोगों को बैंकिंग वित्तपोषित योजनाओं के द्वारा उनके जीवन स्तर को सुधारने हेतु ऋण वितरण पर विस्तृत चर्चा करते हुये कार्य करने हेतु रूपरेखा सुनिश्चित की गयी।
कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा  ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक आर.के. गुप्ता , एनएसएफडीसी  के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार जेनव ,  मुख्य जनरल मैनेजर राजेश बिहारी,  राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक उदयपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार व बैंक के शाखा प्रबंधकों व अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न किया गया। कार्यशाला के दौरान महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार हेतु बैंकिंग योजनाओं के माध्यम से वित्त पोषण जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुद्रा ऋण वितरण का मेगा कैंपस संपन्न 6 करोड़ 75 लाख के ऋण बांटे
उदयपुर, 30 अक्टूबर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज एवं मुद्रा ऋण वितरण का मेगा कैंप आयोजन होटल योइस के सभागार मे किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर तारा चन्द मीणा, बैंक के महाप्रबन्धक आर के गुप्ता,  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार जेनव, एनएसएफडीसी  के जनरल मैनेजर राजेश बिहारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की ब्रांड अम्बेसेडर सुश्री दिव्यानी कटारा, मानवाधिकार आयोग के विधिक सलाहकार पी आर सालवी, राजीविका परियोजना प्रबंधक अनिल पहाड़िया , एलडीएम राजेश जैन एवं राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक उदयपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार की उपस्थिति में सपन्न किया गया ।
इस मौके पर कलेक्टर और अन्य अतिथियों ने  125 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई 1250 महिलाओं को 6 करोड़ 75 लाख के ऋण स्वीकृत पत्र  जारी किए  साथ ही 101 ऋणियों को  प्रधान मंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृत किए गए जिनमे से 5 लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण वितरण के चेक बांटे गए । इसके साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नामित 4 लाभार्थियों को 2-2 लाख के चेक वितरित किए गये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!