जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 को

उदयपुर, 10 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 अगस्त की सुबह 11 से 2 बजे तक जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को तय समयावधि में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपने विभाग से संबंधित परिवादों की प्रगति के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

उदयपुर जिला मुख्यालय पर 12 को मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव
जिलेभर से 10 हजार विद्यार्थी लेंगे भाग

उदयपुर, 10 अगस्त। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में उदयपुर जिला मुख्यालय पर हर घर तिरंगा महोत्सव रेलवे ट्रेनिंग मैदान पर मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इस आयोजन के तहत 11 अगस्त को छात्र-छात्राओं द्वारा रिहर्सल तथा 12 अगस्त को सुबह 10 बजे जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!