प्रतापगढ़ 27 अक्टूबर। जिला रोजगार कार्यालय प्रतापगढ़ (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी. एवं डे एन.यु.एल.एम. प्रतापगढ़) द्वारा आयोजित मासिक केम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन बांसवाडा रोड़ स्थित औधोगिक प्रशिक्षण परिसर कौशल भवन प्रतापगढ़ में 28 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी अधिकारी अभिमन्युसिंह कुन्तल ने बताया कि षिविर में निजी क्षेत्र से एल एण्ड टी अहमदाबाद गुजरात से आकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा
प्रतापगढ़ 27 अक्टूबर। कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 टीएसपी जिला प्रतापगढ़ की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा (पीएसटी/पीईटी) का आयोजन 3 नवम्बर 2022 से 6 नवम्बर 2022 तक महाराणा भूपाल स्टेडियम पहाडी बस स्टेण्ड के पास चेतक सर्कल उदयपुर पर आयोजित की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है जहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना ई-प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र एवं विज्ञप्ती क्रमांक 2305 दिनांक 29 अक्टूबर 2021 के बिन्दु संख्या-11 में उल्लेखित प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेंगे। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा का स्थान, दिनांक व समय अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर अंकित है। अभ्यर्थी अपने साथ राजकीय चिकित्सालय का शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड में भाग लेने के लिए शारीरिक रूप से योग्य/सक्षम होने का प्रमाण पत्र एवं ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र का प्रिन्ट अनिवार्य रूप से साथ लेकर उपस्थिति होंगे।
कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (महाराणा प्रताप बटालियन आर.ए.सी. (आई.आर.) प्रतापगढ़)
प्रतापगढ़ 27 अक्टूबर। कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 महाराणा प्रताप बटालियन आर.ए.सी.(आई.आर.) प्रतापगढ़ के कानिस्टेबल (सामान्य) टीएसपी के रिक्त पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, भैत्रिया भरू मंदिर के पीछे, जोबनेर रोड, कलवार, जयपुर में 31 अक्टूबर 2022 को प्रातः 5 बजे से आयोजित की जायेगी।
महाराणा प्रताप बटालियन, आर.ए.सी (आई.आर.) प्रतापगढ़ के कमाण्डेन्ट आरपीसी मिलन कुमार जोहिया ने बताया कि दक्षता परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वैबसाईट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड करवा दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिन्दू 11 में वर्णितानुसार मूल प्रमाण-पता एवं उनकी स्व-प्रमाणित प्रति तथा राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण-पत्र तथा प्रवेष पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए 31 अक्टूबर 2022 प्रातः 5 बजे बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, भैत्रिया भरू मंदिर के पीछे, जोबनेर रोड, कलवार, जयपुर में आयोजित शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 2 नवम्बर को
प्रतापगढ़ 27 अक्टूबर। जिला परिषद प्रतापगढ़ की साधारण सभा की बैठक 02 नवम्बर, बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रट सभागार प्रतापगढ़ में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि बैठक का आयोजन एजेण्डा के अनुसार आयोजीत की जायेगी व अधिकारी एजेण्डा के अनुसार पूर्व तैयांरियों के साथ उपस्थित रहेंगे।
जिले में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार
’’मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा
प्रतापगढ़ 27 अक्टूबर। जिले में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विषेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ’’मिषन तहसील-392’’ के तहत 8 नवम्बर से 10 नवम्बर तक राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्यमंत्री) (अधिवक्ता) उमाशंकर शर्मा प्रतापगढ़ जिले के प्रवास पर रहकर जनसुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राजस्थान के विशेष योग्यजन उपायुक्त ने बताया कि राज्यमंत्री 8 नवंबर को प्रतापगढ़ सर्किट हाउस से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रतापगढ़ में 9 बजे मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ’’मिशन तहसील-392’’ जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी तरह वे प्रतापगढ़ से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर 12 बजे अरनोद में जनसुनवाई करेंगे, फिर वे अरनोद से 3 बजे प्रस्थान कर दलोट में 4 बजे जनसुनवाई करेंगे। वे दलोट से सांयकाल प्रस्थान कर प्रतापगढ़ रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
इसी तरह से राज्य मंत्री 9 नवंबर को प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे सुहागपुरा में जनसुनवाई करेंगे। वे इसी दिन सुहागपुरा से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर पीपलखूंट में 12 बजे पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे। वे पीपलखूंट से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर धरियावद में 4 बजे पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे। वे धरियावद से सायंकाल प्रस्थान कर प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से वे 10 नवंबर को प्रतापगढ़ सर्किट हाउस से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर छोटीसादड़ी में प्रातः 9 बजे पहंुचकर मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ’’मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे छोटीसादड़ी से सांय 4 बजे प्रस्थान कर जयपुर रवाना होंगे।