कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़,12 दिसम्बर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति व क्रियान्विति को लेकर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने नर्सिंग महाविद्यालय के निर्माण कार्य, सड़क निर्माण, कृषकों को बिजली उपलब्धता गादोला सिंचाई प्रोजेक्ट, भंवर सेमला बाँध पीपलखूंट, लवकुश वाटिका, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के अंतर्गत कार्य, सोलर पद्धति से सिंचाई आदि कार्यों की जानकारी ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने जिला कलक्टर को पूर्ण हो चुके कार्यों व वर्तमान में चल रहे कार्यों से अवगत करवाया।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार प्रतापगढ़ से मंदसौर सीमा तक क्षतिग्रस्त सड़क के नवीनीकरण व जीर्णाेद्धार का कार्य पूर्ण हो चूका है व 150 बैडेड जिला अस्पताल को 300 बैडेड कर दिया गया है। इसके साथ ही बजट घोषणाओं के अनुसार अनेक कार्य पूर्ण हों चुके है या प्रगतिरत है।
बैठक में उपवन संरक्षक सुनील कुमार, सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, महिला एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ.नेहा माथुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले के लिए यातायात प्रबंधन योजना बनायी जाए-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 12 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, सड़क निर्माण कार्य, रिफ्लेक्टर, आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना, टोल टैक्स प्लाजा पर एम्बुलेंस व सड़क सुरक्षा ऑडिट समिति की रिपोर्ट से सम्बंधित जानकारी ली।
शहर में वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने प्रतापगढ़ शहर में ट्रैफिक समस्याओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को रिफ्लेक्टर लगाने, राष्ट्रीय राजमार्ग को काटने वाली सड़कों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने, शहर में वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने और सुरक्षा सम्बंधित दिशा-निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपवन संरक्षक सुनील कुमार, सहायक जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह कुंतल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, महिला एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ. नेहा माथुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उचित मूल्य दुकानों पर नवीन उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति
प्रतापगढ़,12 दिसम्बर। प्रतापगढ़ जिले के उपखण्ड प्रतापगढ़, अरनोद और पीपलखूंट में रिक्त उचित मूल्य दुकानों पर उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति करने के लिए आवेदन मांगे गये है।
जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति के लिए प्रतापगढ़ उपखण्ड में ग्राम पंचायत बसाड़ भाग द्वितीय (सामान्य), ग्राम पंचायत खेरोट (सामान्य), ग्राम पंचायत सिद्धपुरा (सामान्य महिला), ग्राम पंचायत बम्बोरी (सामान्य महिला), अरनोद उपखण्ड की ग्राम पंचायत विरावली भाग द्वितीय (सामान्य), ग्राम पंचायत रायपुर जंगल (एसटी), ग्राम पंचायत भाटभमरिया (सामान्य), ग्राम पंचायत दलोट भाग द्वितीय (सामान्य), पीपलखूंट उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोटीखेड़ी (एसटी), ग्राम पंचायत बानघाटी (सामान्य), ग्राम पंचायत बक्तोड़ भाग प्रथम (सामान्य) व द्वितीय (सामान्य) ग्राम पंचायत पीपलखूंट (सामान्य), ग्राम पंचायत बावड़ी (सामान्य), ग्राम पंचायत मोरवानिया (एसटी), ग्राम पंचायत महुवाल (सामान्य महिला) और ग्राम पंचायत पीपलदा (एसटी महिला) पर नियुक्ति के आवेदन मांगे गये है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आवेदक संबंधित ग्राम पंचायत निवासी हो तथा सीनियर पास हो व कम्प्यूटर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) या अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त हो एवं एक लाख रूपये का हैसियत प्रमाण-पत्र होना योग्यता अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन में ग्राम सेवा सहकारी समिति, लैम्पस, महिला अधिकारिता विभाग से मान्यता प्राप्त स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम पंचायतों को प्रथम वरियता दी जाएगी। आवेदन पत्र में सौ रुपये का डीडी या पोस्टल आर्डर शुल्क जमा करवाकर कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है और 31 दिसम्बर तक निर्धारित प्रारूप में जिला रसद अधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ में जमा कराये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पात्रता के संबंध में रसद कार्यालय अथवा जिले की वैबसाईट https://pratapgarh.rajasthan.gov.in पर देखे जा सकते है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
प्रतापगढ़,12 दिसम्बर। जिले में सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गयी है। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जारी स्वीकृति आदेश में बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर दलोट तहसील के लिलिया पोस्ट बोरी निवासी वेलजी भील को बीस हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।