चोरी के मामले में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

भीण्डर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा संपति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत मुकेष सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणवश्री रविन्द्र प्रतापसिंह वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में मुकेषचन्द्र थानाधिकारी, भीण्डर मय टीम द्वारा थाने के प्रकरण संख्या 89/2022 धारा 379 भादस मंे दिनाक 22.06.2022 को प्रार्थी नंदलाल मेनारिया निवासी डोडियों का खेडा के खेत से कुछ लोगो द्वारा ट्राॅली चुराने के मामले में शेष वाछिंत अभियुक्त चन्द्रप्रकाष पिता बंषीलाल उर्फ मंषालाल निवासी केदारिया थाना खेरोदा जिला उदयपुर को दिनांक 05.10.2022 को गिरफ़तार किया गया। प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त सम्पत निवासी बांसडा व रामचन्द्र निवासी आतरी जिला चित्तोडगढ को गिरफतार किया जा चुका है।प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- मुकेशचन्द्र थानाधिकारी, भीण्डर, प्रेमशंकर स.उ.नि., लालुराम हैड कानि.1177, सचिन कुमार कानि.1890, बाबुलाल कानि.2986,  रामावतार कानि.3209।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!