चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना परसादः- दिनांक 10.09.2022 को प्रार्थी देवीलाल पुत्र कान्तिलाल निवासी वीरपुर, रामसागडा जिला डूंगरपुर हाल पशुधन सहायक, पशु चिकित्सा उप केन्द्र, बारां, परसाद ने रिपोर्ट पेष की कि रात्री के समय पषु उप केन्द्र, बांरा में अज्ञात व्यक्ति ने प्रवेश कर 02 सिलिंग फेन, 5 एचपी वाॅटर पंप, एलटी केबल 60 एमएम, सीडी व अन्य सामान चुरा कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 144/2022 धारा 457,380 भा.द.स. में दर्ज कर अनसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार श्री मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा के सुपरविजन में रमेश चन्द्र परमार थानाधिकरी, परसाद मय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्त दिनेश पिता जीवाजी निवासी बारां फला लखमात, परसाद को बाद पुछताछ गिरफ़तार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से पंखे व केबल बरामद की गई है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः सोमालाल स.उ.नि., राज कुमार कानि.1879, कैलाश कानि.3135।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!