चोरी के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 06 मोटरसाइकिल व सौर ऊर्जा प्लेट बरामद

थाना फलासियाः दिनांक 11.08.2022 को आगनवाडी कार्यकर्ता संगीता कलाल ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 10.8.2022 शिशवी आंगनवाडी पर लगी 08 सौर ऊर्जा प्लेटांे मंे से 02 प्लेटे चोरी हो गयी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 136/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा संपŸिा संबंधी अपराधांे को शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व जितेन्द्र सिंह राठौड वृत्ताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में प्रभुलाल मीणा थानाधिकारी, फलासिया मय टीम द्वारा आसूचना तंत्र व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में करण पिता बाबुलाल निवासी देवडावास, फलासिया व राकेश पिता शंातिलाल निवासी देवडावास, फलासिया को आमलेटा घाटे से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की सौर ऊर्जा प्लेट सहित 06 चोरी कि मोटरसाईकिल एवं एक सबमर्सिबल मोटर बरामद की गई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः प्रभुलाल मीणा थानाधिकारी, फलासिया, कांतिलाल हैड कानि.370, हितेन्द्र सिंह हैड कानि.1691, संजय कुमार कानि.2079, हितेन्द्र सिंह कानि.2816, बंशीलाल कानि.2713, लोकेश कुमार कानि.2722, मुकेश कुमार कानि.2288, कैलाशचन्द्र कानि.2164, लोकेश कानि.2252 सायबर सैल उदयपुर।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!