उदयपुर, 21 जुलाई।शिक्षा जगत की विभिन्न इकाइयों को एक मंच पर लाने एवम उदयपुर संभाग के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के विकल्प देने हेतु उदयपुर के लेकसिटी मॉल में होटल रेडिसन में द्वितीय ग्लोबल एजुकेशन एवं एजूटेक कॉन्क्लेवश् आज एजुकेशन एवं एजूटेक कॉन्क्लेवश् का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा.।
इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, सेव द चाइल्ड की ब्रेन एम्बेसेटर दिव्यानी कटारा करेंगे। आयोजक बी बी वर्ल्ड एवम लक्ष्मी पब्लिसिटी के विकास जोशी ने बताया कि देश उदयपुर शहर के कई कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं स्कूल अपने प्रतिनिधियों के मार्फत सैकड़ों विद्यार्थियों से रूबरू होंगे जहां ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन, स्कॉलरशिप ऑफर एवं अन्य प्रभावी सेशन अनुभवी शिक्षाविदों द्वारा आयोजित किए जाएंगे.।
प्रातः 10 बजे से सायं 50 बजे तक यह आयोजन किया जाएगा जिसके पश्चात उदयपुर के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि एक नेटवर्किंग मीट का हिस्सा बनेंगे और शिक्षा के भविष्य एवं भविष्य की शिक्षा हेतु चर्चा कर बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाने के प्रयास करेंगे।
साथ ही बालिका उत्थान एवम नारी सशक्तिकरण पर दिव्य ट्राइब की डायरेक्टर व ब्रांड एंबेसडर डॉ दिव्यानी कटारा भी एक संगोष्ठी आयोजित करेंगी, जिसमें संभाग से चयनित महिला सशक्तिकरण की उदाहरण बन चुकी कुछ महिलाएं एवम आदिवासी बालिकाएं भी सम्मिलित होंगी और इनका भी एक ट्राइबल वॉक आयोजित होगा.।