अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट में सक्रिय सहभागिता पर हुआ मंथन
फरवरी में स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 अवार्ड देगी सोसायटी
उदयपुर, 20 नवंबर। दक्षिण राजस्थान में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी की समीक्षा बैठक सोमवार को अरण्य कुटीर में सोसायटी अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सोसायटी द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले विशिष्ट कार्यों व भावी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से विचार मंथन किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोसायटी द्वारा आगामी दिनों में अरावली ग्रीन वाॅल प्रोजेक्ट में सक्रिय सहभागिता के प्रारूप का अध्ययन करते हुए प्रयास किए जाएंगे और एक विशिष्ट कार्यक्षेत्र में सोसायटी कार्यकुशलता के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस विक्रम सिंह चैहान ने कहा कि सुथार मादड़ा गांव को गोद लेने के बाद टीएडी व आरएसएमएम के माध्यम से 33 लाख रुपये के विकास कार्यों को विविध चरणों में पूर्ण करवाते हुए एक नजीर पेश की जाए। उन्होंने सुथार मादड़ा गांव के बेसिक डेटा संग्रहण कार्य और बेसलाइन सर्वे की प्रगति पर भी चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने जयपुर में आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाले बर्ड फेस्टिवल में सभी सदस्यों को सम्मिलित होकर सहयोग करने का आह्वान भी किया।
समिति अध्यक्ष राहुल भटनागर ने 18 फरवरी को आने वाले समिति के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि सोसायटी द्वारा जिले में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों में 5 अवार्ड दिए जाएंगे जिसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने स्थापना दिवस कार्यक्रमों के साथ-साथ संस्थान के न्यूज लेटर और ब्रोशर के प्रकाशन के लिए संबंधित सदस्यों को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के आरंभ में सोसायटी सचिव डॉ. सतीश शर्मा ने सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बैठक एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने सोसायटी के तत्वावधान में आगामी दिनों में आयोजित हो रही गतिविधियों की रूपरेखा बताते हुए विभिन्न सदस्यों के दायित्वों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान सोसायटी सचिव डॉ. सतीश कुमार शर्मा, मोहम्मद यासीन पठान, श्यामनारायण दवे, प्रताप सिंह चुंडावत, सोहेल मजबूर, डाॅ. ललित जोशी आदि ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन गतिविधियों के अधिकाधिक आयोजन के लिए सोसायटी को आयजनक गतिविधियों को संपादित करने, काॅरपरस फंड जुटाने, विद्यालयों में इको क्लब के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां प्रारंभ करने, सुथारमादड़ा गांव के लिए प्रस्तावित गतिविधियों पर विचार व्यक्त किए।