उदयपुर, 10 जून। उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव में चौकसी ग्रुप की ओर से सीएसआर के तहत आरओ प्लांट लगवाया गया। जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि चौकसी ग्रुप की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत यहां आने वाले खिलाडि़यों एवं आमजनों के पेयजल सुविधार्थ यह व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्होंने चौकसी ग्रुप का आभार जताया।
गांव में चौकसी ग्रुप ने लगवाया आरओ प्लांट
