गणपति जी की स्थापना कर की महाआरती-पूजा अर्चना में 900 एनसीसी केडेट्स एवं कार्यकताओं ने लिया भाग

उदयपुर 0 सितम्बर / जनार्दनराय  नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ विशाल गणपति जी की स्थापना कर देश में अमन चेन एवं  सुख समृद्धि की कामना की गई। महाआरती में डीन प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. सरोज गर्ग, डा. हरीश शर्मा, डॉ. पारस जैन,  डॉ. बलिदान जैन, डॉ. रचना राठौड, डॉ. अमी राठोड, डा. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. आईजे माथुर, डा. सुनिता मुर्डिया, डॉ. तिलकेश आमेटा, डा. हरीश चोबीसा, डॉ. रोहित कुमावत सहित 900 एनसीसी केडेट्स, डीन, डायरेक्टर एवं कार्यकर्ताआंे ने गणेश जी की पूजा अर्चना की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!