क्रीड़ा परिषद सचिव शर्मा रहे दौरे पर

उदयपुर 27 नवंबर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव जी एल शर्मा ने खेलों की संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक ली और महाराणा प्रताप खेल गांव महाराणा भोपाल स्टेडियम लव-कुश इनडोर स्टेडियम में खेल सुविधा मैदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन को चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में डूंगरपुर खेल अधिकारी रमेश महेश्वरी, राजसमंद खेल अधिकारी चांद खां पठान, बांसवाड़ा खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, चित्तौड़ खेल अधिकारी गिरधारी सिंह, महाराणा प्रताप खेल गांव अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, प्रशिक्षक दिलीप भंडारी क्रिकेट, सुनीता भंडारी बैडमिंटन, तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल, वॉलीबॉल अजीत जैन प्रशिक्षक नरपत सिंह चुंडावत आदि मौजूद रहे। सचिव ने समस्त खेल अधिकारियों से विचार-विमर्श कर खेलों के विकास कार्य हेतु निर्देश दिए मेजर ध्यान चंद स्टेडियम प्रस्तावित राजीव गांधी अर्बन ओलंपिक खेलों के बारे में विचार परामर्श कर सुझाव मांगे। साथ ही सचिव ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा ईएमआरएस बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में सचिव द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरित किए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!