20 करोड की लागत से बने कृषि भवन का लोकार्पण आगामी माह में
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेगे लोकार्पण
उदयपुर 10 अक्टुबर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से अनौपचारिक भेंट कर विद्यापीठ में आने का न्यौता दिया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ में 20 करोड़ की लागत से बने कृषि भवन का लोकार्पण आगामी नवम्बर माह के पहले सप्ताह में कृषी मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यापीठ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी भी तोमर को दी।