एपीएस के पहल बंग्लाे फाॅर श्वान का एडिशनल एसपी ने की शुभारंभ

उदयपुर | एनिमल प्राेटेक्शन साेसायटी की और से बंगला फाॅर श्वान पहल शुरु की गई। भट्ट जी की बाड़ी स्थित पार्क में मंगलवार काे वेस्ट प्लास्टिक की टंकी से बने बंग्लाेज काे रखकर शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर और पशु पालन विभाग के एडवाजर डाॅ. ललित जाेशी ने फीता काटकर की। साेसायटी की संस्थापिका डाॅ. माला मट्ठा ने बताया कि सर्दी ने दस्तक दे दी है। इस दाैरान श्वानाें के बच्चाें और रश्वानाें के लिए यह बहुत राहत देने वाले हाेंगे। इस हर घर में एक कंबल अाैर रजाई भी हाेगी। जिससे वे सर्दी से बच सके। इन घराें की साेसायटी की अाेर से लगातार माॅनिटरिंग भी की जाएगी। मट्ठा ने लाेगाें से अपील की कि शहरवासी भी ऐसे सघर बनाकर श्वानाें काे राहत पहुंचा सकते हैं। वेस्ट प्लास्टिक की पानी की टंकी काे काटकर जीवाें के लिए घर बना सकते हैं। इस दाैरान एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने इस पहल काे सराहते हुए कहा कि एेसा काम हर शहरवासी काे करना चाहिए। जीवाें से नफरत नहीं प्यार करना चाहिए। वहीं श्वान ऐसा प्राणी है जाे मनुष्य की पीड़ा काे भी समझता है। साेसायटी की यह पहल अच्छी है, लेकिन इन घराें की सुरक्षा का जिम्मा लोगो का भी है। कार्यक्रम में विशाल हिलाेरिया, रवि कुमावत, दिपांकर, नरेश जणवा, मनीष पंचाल, किरण भावसार सहित शहरवासी माैजूद रहे।
आगे भी कई स्थानाें पर लगाए जाएंगे घर
माला मट्ठा ने बताया कि आगे भी कई बंग्लाेज बनाए जाएंगे। जाे शहर के विभिन्न स्थानाें पर रखे जाएंगे। जिससे श्वानाें काे सर्दी से निजात मिल सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!