राजसमन्द/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देश में 75 कैंप दिव्यांगों को उपकरण वितरण हेतु आयोजित किए गए । यह कैम्प जिले में आज शनिवार को भिक्षु नीलयम राजनगर में आयोजित किया गया ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय मंत्री विरेंद्र कुमार भी इस कार्यक्रम से ऑनलाइन वी. सी.द्वारा जुड़कर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण की बात की तथा इस आयोजन को दिव्यांगों को संबल प्रदान करने हेतु किया जाना बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रतनी देवी ने बताया कि दिव्यांग लाभान्वित योजना के अंतर्गत अंग उपकरण वितरित किये जा रहे है,इन कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हो,सरकार का यहीं प्रयास है ।
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे कामो पर चर्चा की।
कैंप में अंग उपकरण प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में कुल 202 अंग उपकरण वितरित किये गए,जिनमे मोटराइजेड ट्राई सायकिल, स्मार्टफोन, ट्राई सायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी,श्रवण यंत्र आदि सम्मिलित है ।
इस अवसर पर डाॅ सापेला उपखंड अधिकारी राजसमंद, जयप्रकाश चारण, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमंद भी मौजूद रहे। इसके साथ ही शांतिलाल कोठारी पूर्व प्रधान , बहादुर सिंह चारण तथा इनके साथ कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दी इसके साथ ही । कार्यक्रम के अंत मे जयप्रकाश चारण द्वारा कार्यक्रम में पधारे आगन्तुक अतिथियों एवम दिव्यांगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
—
वन मण्डल स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता आयोजित
राजसमन्द/आज वन मण्डल कार्यालय राजसमंद में मकर सक्रान्ति के अवसर पर सभी रेंज कार्यालय राजसमंद, नाथद्वारा, कुम्भलगढ, झीलवाडा, बोखाडा, सादडी, देसूरी, भीम, देवगढ, रावली, जोजावर, बीजागुढा एवं वन मण्डल सम्मेत कुल 10 टीमों में वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने किया, सेमी फाईनल रेंज बोखाडा बनाम रंेज सादडी तथा रेंज देवगढ बनाम डिवीजन कार्यालय के मध्य खेला गया।
फाईनल मैच सेमी फाईनल की विजेता टीम रंेज बोखाडा एवं डिवीजन कार्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें रेंज बोखाडा की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता में सहायक वन संरक्षक, राजसमंद विनोद कुमार राय, प्रियव्रतसिंह जैतावत तथा क्षैत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार पुरोहित, जयन्तिलाल गरासियां, , सहित 100 से ज्यादा वन कर्मियों ने भाग लिया। विजेता एवं उप विजेता टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षिवलाल बैरवा, एवं उप वन संरक्षक, वन्यजीव डाॅ. ए.एन.गुप्ता द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।