उदयपुर, 27 जुलाई। उदयपुर जिले में परिवार कल्याण में किए उत्कृष्ट कार्यों को बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर नवाजा गया। जिले के ग्रामीण एवं जनजातीय अंचल सराडा ब्लॉक के उपस्वाथ्य केंद्र बलवा पर कार्यरत एएनएम रक्षा जैन को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी लगाने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी व एसीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ रागिनी अग्रवाल ने एएनएम रक्षा जैन को राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत होने पर बधाई देते हुए कहा की विभागीय कार्यों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने कहा की बलुआ एएनएम ने जिस मेहनत व लगन से दुर्गम क्षेत्र में जो बेहतरीन कार्य किया है वो अन्य के लिए भी प्रेरणादायी है। एएनएम के राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत होने से जिले के स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर तो पहचान बनाई ही है साथ ही ये संदेश भी दिया है की कठिन से कठिन परिस्थितिया भी आपके लक्ष्य में बाधा नहीं बन सकती।
एएनएम रक्षा जैन को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2022/07/A-uv-02-13.jpg)