उदयपुर, 7 जून। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर एवं सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को उप कारागृह झाडोल का औचक निरीक्षण किया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में माह जून 2022 के एक्शन प्लान के तहत उप कारागृह झाडोल का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। उप कारागृह झाडोल के औचक निरीक्षण में पाया गया कि बंदीगण के लिए भोजन, पेयजल, पंखे आदि की पुख्ता व्यवस्था थी।
एडीजे चन्द्र प्रकाश सिंह व सचिव कुलदीप शर्मा ने राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह का भी औचक निरीक्षण किया। यहां बालको को राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जा सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। गृहों में बालकों के खाने-पीने, आरओ., वाटर कूलर, साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज नो प्लास्टिक के लिए जागरूकता शिविर
सचिव कुलदीप शर्मा व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में पूरे माह पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में उदयपुर मुख्यालय के साथ तालुका मावली, वल्लभनगर, भीण्डर, कानोड, सराहा, सलूंबर, खेरवाड़ा, झाडोल, कोटडा में भी पर्यावरण सरंक्षण पर शिविर आयोजित किये जाकर निरन्तर आमजन को जागरूक किया जाकर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।