उदयपुर  ही नहीं देश -दुनिया में मनाया जायेगा श्याम जन्मोत्सव

जित देखो तेही श्याम-इस शनिवार को सजेगा श्याम दरबार
मंच बनेगा स्टील ट्रस की आधार शिला पर
रंगी गुब्बारों से मण्डप सजाया है, मिश्री मावे का केक मंगाया है
इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू- हम सब बोलेंगे हेप्पी बर्थ डे टू यू यू यू’’
किस्मत से आ गया सखी, कार्तिक का महिना मिलकर बनाओ श्याम को गोकुल की हसीना
उदयपुर, 1 नवम्बर। मेवाड़-उदयपुर ही नहीं वरण देश का कोना-कोना एक बार पुनः श्याम भक्ति रस के सागर में हिलोरे लेने-नाचने-गाने-झूमने-लहराने को आतुर हो रहा है। अवसर है जन-जन की आस्था के केन्द्र कलयुग के महा अवतारी-कृष्ण अवतार-खाटू नरेश- शीश के दानी-हारे के सहारे-लक्ख दातार-प्रभु श्याम के बाल स्वरूप के जन्म महोत्सव को धूमधाम हर्षोल्लास-उत्साह-उमंग से मनाने का। उदयपुर-फतहनगर-नीमच-भीलवाड़ा मेवाड़ के हजारो भक्त जो प्रभु श्याम के जन्मदिवस कार्तिक शुक्ला एकादशी को खाटू नगर-खाटू धाम नहीं जा पा रहे है उन्हें साक्षात् खाटू नरेश प्रभु श्याम के हुबहू दर्शन कराने का विचार श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्याम सुन्दर गोयल के मन में कोंधा और उन्होंने इसे मूर्त रूप देते हुये इस शनिवार 5 नवम्बर को सांय 7 बजे से अपने निवास स्थान मकान नं. 18 रोड़ न 5 न्यू अशोका नगर खारा कुंआ उदयपुर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव एवं भव्य जागरण महा महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय किया। स्टील ट्रस पर भव्य श्याम दरबार का नज़ारा-परिदृष्य इस तरह से जीवन्त किया जा रहा है कि भक्तों के जैहन-दिलो-दिमाग में खाटू मन्दिर में ही हाजिर होकर हाजरी लगाने का सुखद अहसास होगा।
श्याम भक्त नारायण अग्रवाल ने बताया कि खारा कुंआ के विशाल प्रांगण में आज प्रातः भूमि पूजन पश्चांत् श्रृंगार शिल्पियों द्वारा भव्य श्याम दरबार सज्जित किया जा रहा है। जन्मोत्सव की थीम पर रंगी गुब्बारो-खिलौनो-बांसुरियों-टॉफियों-टोपियों-मुखोटो आदि अनेक बाल सुलभ सामग्री से मण्डप सजाया जा रहा है।
बाल स्वरूप बाबा श्याम की जन्मोत्सव की बधाईयों स्वरूप ये सामग्रियां तथा अन्य अनेक बधाई सामग्री अनवरत उपस्थित बाल भक्तों ही नहीं वरण सभी श्याम प्रेमियों को बधाई स्वरूप वितरित की जायेगी। भजन संध्या में आगन्तुक सभी बाल कृष्ण स्वरूप श्याम भक्तों मैं ‘‘सर्वश्रेष्ठ श्याम श्रृंगार’’ परिधान-वस्त्र से सुसज्जित होकर आने वाले सभी नन्हें कृष्ण-राधाओं को पुरूस्कृत करने के साथ-साथ उनकी उपस्थिति में ‘‘मिश्री मावें का केक’’ काटा जायेगा।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि जन्मदिन के सभी नेकचार बधाईयां-नजर उतराई रस्म, बार-बार दिन ये आये तुम जियो हजारों साल मेरी ये आरजू हेप्पी बर्थ डे टू-यू, रंगी गुब्बारों से मण्डप सजाया है मिश्री मावे का केक मंगाया है। इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू- हम सब बोलेंगे हेप्पी बर्थ डे टू यू यू यू’’- किस्मत से आ गया सखी कार्तिक (एकादशी) का महिना, मिलकर बनाओ श्याम को गोकुल की हसीना, सिर से मुकुट उतार कर चुनर उठायेंगे, पिताम्बरी को खोल कर साड़ी बनायेंगे… किसने सजाया तुझे इतना श्रृंगार करके में लुट गया कन्हैया दिदारे यार करके… जैसे अनेक जन्मदिन के मीठे-मीठे धमाल भरे भजनों से माहौल को जन्मदिन पार्टी का रूप प्रदान करने में महारत प्राप्त जयपुर के शब्दों एवं सुरों के जादूगर ‘‘ श्याम अपूर्वा, राज राठौड़ तथा अजमेर के राष्ट्रीय भजन गायक सुनील जोशी अपने दल के 25 से भी अधिक कलाकारो-साजिन्दो-संगीतकारों-श्रृंगार शिल्पियों-आर्केस्ट्रा दल एवं साउण्ड सिस्टम के साथ पधार रहे है। जो शनिवार 5 नवम्बर को सांय 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक अपनी भक्ति रस की रचनाओं से मेवाड़वासियों को भाव-विभोर करेंगे।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्याम सुन्दर गोयल-राजकुमारी, निशांत -मेघा गोयल, विषु-निकिता गोयल, हितार्थ गोयल इस भव्य भजन संध्या के आयोजक है। ये सभी भक्तों की अगवानी स्वागत सत्कार हेतु आतुर रहेंगे। वही ट्रस्टी सुनील-स्नेहलता बसंल, राजेश -वीनु गोयल, सुरेन्द्र-वीणा अग्रवाल, शुभम-प्रिती गर्ग तथा अन्य ट्रस्टीगण संध्या को भव्य रूप देने के लिए तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये रात-दिन लगे हुए है।
उल्लेखनीय है कि प्रभु खाटू श्याम जी का जन्म दिवस 4 नवम्बर एकादशी को खाटू नगर मन्दिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें देश भर से लाखों श्याम भक्त हाजरी लगाने पहुंचेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!