बैंकों को कैश पहुंचाने वाली कंपनी की वैन को चालक की जगह चला रहा था कैशियर
उदयपुर, संवाद सूत्र। शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में गुरुवार सुबह बैंकों को कैश पहुंचाने वाली वैन ने अनियंत्रित होने पर तीन लोगों को चपेट में ले लिया। घटना के समय चालक की बजाय कैशियर वैन को चला रहा था और ब्रेक लगने की बजाय उसका पांव एक्सीलेटर पर पड़ गया और तेज रफ्तार के साथ कहर बरपाती वैन एक साथ पांच—छह वाहनों को चपेट में लेने के बाद वह फुटपाथ पर बैठे लोगों पर जा चढ़ी। सड़क पर वाहन खड़े नहीं होते बड़ा हादसा हो सकता था। वाहनों की वजह से वैन की रफ्तार कम हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना हिरणमगरी सेक्टर तीन में एक मार्ट के बारह की है। जहां फुटपाथ पर कुछ लोग बैठे थे तथा कई वाहन बाहर सड़क किनारे खड़े थे। तभी
बैंकों में कैश पहुंचाने वाली एसआईएस कंपनी की एक अनियंत्रित वैन वाहनों को रौंदते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई। करीब 20 फीट घिसटने के बाद वैक रूक पाई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें एक महिला सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वैन चला रहे युवक की लोगों ने मारपीट भी की। बताया या कि चालक के अवकाश पर होने पर कंपनी का कैशियर ही वैन चला रहा था। अचानक ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबने से यह हादसे की होने की बात सामने आई है। पुलिस ने वैन चला रहे कैशियर राजेन्द्र सिंह को हिरासत में लिया है। वैन में उस वक्त 2 लोग मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन की रफ्तार हादसे के वक्त अस्सी किलोमीटर से अधिक होगी। बताया गया कि दुर्घटना में निमड़ी भींडर हाल आजादनगर कच्ची बस्ती निवासी गीता अहीर (35) वैन के साथ करीब 20 फीट घिसटती चली गई, जबकि उसका पति दस फीट तक उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में गीता के दोनों पैर टूटने के साथ ही उसके कमर में भी कई चोटें आई हैं। इस दौरान वहां खड़े आयड़ निवासी जमील खान (55) पिता नियाज मोहम्मद भी चपेट मे आ गए। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने गीता और उसके पति नारायण के साथ ही जमील को सामने ही कनक हॉस्पिटल पहुंचाया। गीता के दोनों पैरों का ऑपरेशन किया जाएगा। हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी के संबंधित अधिकारियों को भी सूचना दी है।