उदयपुर: अगले माह, डाइट में होगा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन

उदयपुर 30 अक्टूबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डाइट उदयपुर में आगामी नवंबर माह में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
डाइट प्रिंसीपल चंद्रशेखर जोशी के अनुसार आरएससीईआरटी के द्वारा जारी वार्षिक डाइट पंचांग के अनुसरण में डाइट  समस्त प्रभागों द्वारा आगामी नवंबर माह में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिनकी कार्ययोजना बनाई जा रही है। योजना एवं प्रबंधन प्रभाग प्रभारी त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार इसके तहत डीआरयू प्रभाग द्वारा सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक अधिगम(सील) प्रशिक्षण , कार्यकर्ता जागरूकता,संविधान दिवस समारोह प्रशिक्षण प्रशिक्षण, बाल संरक्षण अधिनियम एवं पोक्सो अधिनियम एसोसिएटेड प्रशिक्षण,  गुड टच बेड टच प्रशिक्षण, परीक्षा पूर्व तैयारी (तनाव प्रबंधन) प्रशिक्षण आयोजित किए जाने प्रस्तावित है। इसी तरह ईटी प्रभाग द्वारा सुरक्षित इंटरनेट उपयोग एवं साइबर एथिक्स के सन्दर्भ में साइबर सेफ्टी प्रशिक्षण, ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला , कार्यानुभव प्रभाग द्वारा 21 सदी के कौशल एवं व्यावसायिक शिल्प आधारित प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे जबकि पी एंड एम प्रभाग द्वारा एफएलएन, एससीएफ – एनसीएफ, एनईपी के सन्दर्भ में लेब विद्यालयों के हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण शिक्षकों का कक्षा कक्ष शिक्षण हेतु क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण तथा सीएमडीई प्रभाग द्वारा एससीएफ  व एनसीएफ पर आमुखीकरण  प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पंजीयक बीकानेर के माध्यम से सेवा पूर्व प्रभाग के द्वारा डीएलएड प्रथम वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन आगामी 21 नवंबर से प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त समस्त प्रभागों द्वारा अनुसंधान एवं शोध कार्यों के प्रतिवेदन लेखन संबंधी कार्य भी आयोजित किए जाएंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!