आयुष की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं :विनीता श्रीवास्तव

आयुष विभाग की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव ने ली संभाग स्तरीय बैठक
उदयपुर 22 जुलाई। राजस्थान सरकार की आयुष विभाग की योजनाओं को लेकर आयुष विभाग की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव ने उदयपुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। सर्किट हाउस सभागार में हुई बैठक में संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रद्युमन कुमार राजौरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद के उपनिदेशक, सहायक निदेशक, आयुर्वेद महाविद्यालय प्राचार्य व होम्योपैथी यूनानी के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.प्रद्युमन कुमार राजौरा ने बताया कि शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव ने आयुष की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मौसमी बीमारियों को लेकर शिविरों का आयोजन नियमित रूप से करने, हेल्थ वैलनेस सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण,वार्ताएं हेतु अभियान चलाने और औषधालयों के निर्धारित समय पर खोलने एवं औषधियों का उपयोग जनसामान्य के स्वास्थ्य लाभ में अधिकाधिक करने के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का लाभ चिकित्सा शिविरों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण,वार्ताएं हेतु अभियान चलाने और औषधालयों के निर्धारित समय पर खोलने एवं औषधियों का उपयोग जनसामान्य के स्वास्थ्य लाभ में अधिकाधिक करने के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का लाभ चिकित्सा शिविरों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
आयुष ग्राम प्रोजेक्ट व एनीमिया प्रोजेक्ट को लेकर की चर्चा
शासन सचिव ने आयुष ग्राम प्रोजेक्ट में आने वाले गांव धार के कार्यक्रमों की समीक्षा की व एनीमिया प्रोजेक्ट को नियमित रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र में चल रहे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!