आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई-नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

उदयपुर, 25 नवंबर।  आबकारी विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत शुक्रवार को मावली क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार कलाल एवं आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल जोन उदयपुर विजय जोशी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि मावली में अलसुबह आबकारी निरोधक दल की टीम ने आगोरिया गांव में अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी पीला खेड़ा, सेमलिया तहसील डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ के कब्जे से मांगीलाल पुत्र जयचंद भील के खेत पर बने कमरे से स्प्रिट से अवैध नकली देशी शराब व आर एम एल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी।  खेत पर बने कमरे से 33 कार्टून नकली देशी मदिरा गुलाब जिसमें कुल 1584 पव्वे व 2 कार्टन काउंटी क्लब  जिसमें 96 पव्वे काउंटी क्लब व्हिस्की आर एम एल से भरे, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे 800 खाली पव्वे गुलाब के , पव्वों पर लगने वाले 1050 लाल ढक्कन, 40 काउंटी क्लब के खाली कार्टन,20 खाली गत्ता  कार्टून गुलाब के पव्वों, एक पव्वा पैकिंग मशीन, एक बोतल कलर, एक बोतल एसेंस, जीएसएम व काउंटी क्लब पव्वों के गत्तों पर लगने वाली कुल पांच टेप रोल, काउंटी क्लब पव्वों पर लगने वाले 500 लेबल, दो खाली स्प्रिट के ड्रम इत्यादि  बरामद हुए। उक्त बरामद नकली शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के संबंध में अनुसंधान जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्प्रिट, लेबल व ढक्कन  की सप्लाई छगन कीर निवासी भूतपूरा द्वारा दिया जाना बताया गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के साथ मावली आबकारी निरीक्षक मीनाक्षी चौहान व आबकारी थाना मावली गिरवा व उदयपुर शहर का जाब्ता सम्मिलित रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!